उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए एक खुशखबरी है। होली से पहले यूपी के किसानों के बैंक खाते में दो- दो हजार रुपए आ सकते हैं। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त के तहत यूपी के करीब 2.42 करोड़ किसानों को दो रुपए देने की तैयारी कर रही है।
अगर इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो 31 मार्च से पहले आवेदन कर दें, आवेदन स्वीकार करने पर अगली किस्त का फायदा मिल सकता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश के किसानों को मिला है। यूपी में इस योजना के 2.42 करोड़ लाभार्थी हैं।
इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश से ही की थी। अगर देश की बात करें तो पीएम किसान योजना से 12 मार्च 2021 तक कुल 11.71 करोड़ किसान जुड़ चुके हैं।
केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाएं हैं। इसी कड़ी में किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी। योजना के तहत किसानों को हर साल 3 किस्त में छः हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। इसमें सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में दो रुपये की तीन किस्तें भेजी जाती हैं।
अराधना मौर्या