पुलिस कस्टडी में आजमगढ़ के एक युवक की मौत, पुलिस पर उठ रहे कई सवाल....

Update: 2021-03-27 07:08 GMT



आजमगढ़ के हाजीपुर निवासी जियाउद्दीन पुत्र अलाउद्दीन की संदिग्धावस्था में इलाज के दौरान मौत हो गई. जैतपुर थानाक्षेत्र में माहभर पहले हुए लूट के मामले में आरोपित से संबंध होने की आशंका में स्वाट टीम ने उसे गत गुरुवार की रात में उठाया था.

एसपी ने प्रभारी देवेंद्र सिंह और आरक्षी हरिकेश यादव समेत सात सदस्यीय स्वाट टीम को लाइन हाजिर कर दिया है. इसकी की जांच एएसपी को सौंपी गई है.

परिवारीजनों ने पुलिस कर्मियों पर पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत बीमारी के चलते हुई है। परिजनों का कहना है कि तीन दिन से वे जियाउद्दीन की तलाश कर रहे थे.

गुरुवार रात एक अज्ञात नंबर से जियाउद्दीन की पत्नी के मोबाइल पर कॉल आई. कॉल करने वाले ने जियाउद्दीन को हार्डअटैक होने की सूचना दी. आजमगढ़ के पवई थाने से अंबेडकर नगर के जैतपुर थाने जाने के लिए कहा गया, फिर स्वाट टीम का पता मिला. इस बीच देर रात जियाउद्दीन के मौत की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि जियाउद्दीन की पुलिसवालों ने हत्या की है. स्वाट टीम को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसमें प्रभारी समेत 8 लोगों पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा एएसपी को भी मामले की जांच दी गई है.

अराधना मौर्या

Similar News