उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव, लोग कर रहे दुआ.....
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी और बताया कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद कोविड-19 की जांच कराई, जो पॉजिटिव आई है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. बता दें कि हजारों लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. लोग गेट वेल सून, ईश्वर आपको ठीक करे, मां दुर्गा कृपा करे जैसे कमेंट कर रहे हैं. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ कोरोना को मात देने में सफल रहेंगे.
बता दें कि आज सुबह ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुये कहा कि, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है और घर पर ही उपचार हो रहा है. यूपी में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सात जिलों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं अत्यंत जरूरी सर्जरी को छोड़कर शेष सभी प्रकार के ऑपरेशन टालने के निर्देश भी दिए गए हैं. असाध्य रोगियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर सरकार ने ऐसे रोगियों के इलाज की सुविधा पहले की तरह ही जारी रखने के भी निर्देश दिए हैं.
अराधना मौर्या