कोविड की बढ़ती स्थिति को देखते हुए लखनऊ के डीएम ने दिए सभी ऐतिहासिक स्मारकों को बंद करने का आदेश.....
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, एक्सप्रेस के अनुसार लखनऊ में 90% मौतें ऑक्सीजन की कमी होने के कारण दर्ज किए जा रहे हैं। लखनऊ की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवाबों के मकबरे वह सभी पुरानी इमारतों सहित अन्य स्मारकों को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
आपको बता दें कि जिला अधिकारी अभिषेक प्रसाद द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि बड़ा इमामबाड़ा ज्ञानी भूलभुलैया और छोटा इमामबाड़ा यानी शाही हमाम पिक्चर गैलरी और सभी स्मारक अगले आदेश तक के लिए पर्यटक के लिए बंद रखा जाएगा।
उन्होंने आदेश को तत्काल प्रभाव से ही लागू करने के आदेश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि पिछले साल भी महामारी के कारण स्मारकों को बंद करके सितंबर में खोला गया था। आपको बता दें कि लखनऊ की खूबसूरती को ध्यान में रखते हुए इमामबाड़ा एक अहम भूमिका निभाता है।
जहां रोजाना न जाने कितने पर्यटक यहां की खूबसूरती देखने के लिए आते हैं। लखनऊ का इमामबाड़ा एक ऐतिहासिक धरोहर है, जिसको अवध के नवाब आसफउद्दौला ने 1784 में बनवाया था। लखनऊ की स्थिति को देखते हुए धीरे-धीरे यहां पर बाजारों के साथ सभी पर्यटक स्थल भी लोगों के लिए बंद किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है जिसमें ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया जाएगा।
नेहा शाह