कुंभ के जल्द समापन पर हो सकता है फैसला, कोरोना संक्रमित हुए कई साधु-महात्मा..

Update: 2021-04-16 12:10 GMT

..

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और हरिद्वार कुंभ में हर दिन मिल रहे संक्रमित संतों व श्रद्धालुओं को देखते हुए अब आयोजन के जल्दी खत्‍म होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. इसी चर्चा के बीच गुरुवार को निरंजनी अखाड़े ने कुंभ की समाप्ति की घोषणा कर दी.

अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने कुंभ की समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अखाड़े ने यह फैसला किया है कि 17 अप्रैल को कुंभ मेला समाप्त कर दिया जाएगा. पुरी ने इस दौरान अन्य अखाड़ाें से भी मेला समाप्त करने की अपील की और कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों के हित में मेले का समापन हो जाना चाहिए.

हरिद्वार के सीएमओ ने बताया कि शाही स्नान के बाद रेंडम सेंपलिंग में तेजी लाई जा रही है, टीम भी बढ़ा दी गई है और रफ्तार भी. हालांकि, इसका किसी के पास जवाब नहीं है कि आखिर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन क्यों नहीं कराया जा रहा है. कोरोना के संक्रमण से की जान चले जाने पर साधु-संत अब वायरस से डरने लगे हैं. इससे पहले तक वे चिंतित नहीं थे. बल्कि और लोगों को मेले में आमंत्रित कर रहे थे. मगर, अब हालत बदल रहे हैं.

निरंजनी अखाड़े ने 15 दिन पहले कुंभ खत्म करने का ऐलान कर दिया है. निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 दिन पहले ऐलान किया है कि उनके लिए कुंभ मेला खत्म हो चुका है. पुरी ने कहा है कि कुंभ का मुख्य शाही स्नान पूरा हो गया है और उनके अखाड़े के साधु-संतो को कोरोना चपेट में ले रहा है.

अराधना मौर्या

Similar News