मुख्तार अंसारी कोरोना संक्रमित, हुआ था एंटीजन टेस्ट.....

Update: 2021-04-25 14:27 GMT



पंजाब की रूपनगर से बांदा जेल में शिफ्ट किए गए बहुजन समाज पार्टी के विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर शनिवार को मुख्तार अंसारी का टेस्ट कराया गया था।

जिसकी रिपोर्ट रविवार को आ गई है। मुख्तार अंसारी को बैरक में कोविड-19 नियमों के बीच ही रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में आठवें नंबर पर उसका नाम है। जेल के दो अन्य कैदी भी पॉजिटिव निकले हैं। सभी का एंटीजन टेस्ट हुआ है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेल के कैदियों की कोरोना जांच लगातार की जा रही है।

बांदा जेल में स्वास्थ्य विभाग ने मुख्तार का सैंपल लिया था। एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में मुख्तार के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अभी आरटीपीसीआर रिपोर्ट आना बाकी है। बताया जा रहा है कि मुख्तार की सेहत स्थिर है। बताते चलें कि 7 अप्रैल को माफिया मुख्तार अंसारी को रोपड़ से बांदा जेल लाया गया था। बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस की महामारी कहर बरपा रही है।

हर दिन कोरोना के नए मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। कोरोना की तेज रफ्तार केे कारण यूपी सरकार ने फिर से अस्थाई जेल बनाने का ऐलान कर रखा है जहां क्वरन्टीन किए जाने के बाद ही बंदियों को जेल भेजा जाएगा।

अराधना मौर्या

Similar News