यूपी में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच लखनऊ पश्चिम से विधायक रहे दिवंगत सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी का भी रविवार को निधन हो गया. सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी मालती श्रीवास्तव भी कोरोना पॉजिटिव थीं. जानकारी के मुताबिक गोमती नगर के एक निजी अस्पताल, सेंट जोसेफ़ में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही मालती श्रीवास्तव के विधायक पति सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हुआ था.
वहीं उनके बेटे सौरभ की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. सौरभ अभी PGI में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी विधायक की पत्नी के निधन पर दुख जताया है.
आपको बता दें कि दो दिन पहले यूपी में लखनऊ भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव के अलावा औरैया से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर की भी मौत हो चुकी है. शुक्रवार की देर शाम राजधानी लखनऊ में पश्चिम क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव का कोरोना से निधन की खबर से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. सुरेश चंद्र श्रीवास्तव संक्रमण की चपेट में आने के बाद से अस्पताल में भर्ती थे.
बताया जा रहा है कि सात दिन से वह वेंटिलेटर पर थे. इसी दिन औरेया से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर का मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में निधन हो गया था.
अराधना मौर्या