योगी सरकार को मायावती ने दी सलाह कहा- सरकारी मृतक कर्मचारियों के परिजनों को नौकरी दे सरकार...

Update: 2021-04-30 08:01 GMT



बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चुनाव में ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों की मृत्यु पर दुख जताया। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट करके सरकार से आर्थिक मदद के अलावा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। ट्वीट में लिखते हुए उन्होंने कहा कि वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते यदि यूपी सरकार समझदारी से पंचायत चुनाव टाल देती तो यह प्रदेश के लिए उचित होता।

आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ऐसे सभी मृतक कर्मचारियों एवं आश्रित परिवारों को उचित आर्थिक मदद करने के साथ उनके परिवार को एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने की कृपा करें। इसी के साथ तो योगी सरकार कोसलाह मशवरा देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि अब कोरोना का प्रकोप गांव और देहातों में भी फैलने लगा है, ऐसी स्थिति में सरकार शहरों के साथ-साथ देहातों में भी वायरस की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए।

नेहा शाह

Similar News