कोरोना संक्रमित आजम खां की तबीयत बिगड़ी, मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी....

Update: 2021-05-09 13:58 GMT



तमाम कोशिश के बाद भी उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से फैल रहा है. इस बीच यूपी के सीतापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तबियत बिगड़ गई है. रामपुर से सांसद आजम खान की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि आजम को मनाने के लिए जेल में एडीएम विनय पाठक, एसपी उत्तरी डॉ राजीव दीक्षित, एसडीएम सदर अमित भट्ट, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह समेत अन्य कई अधिकारी पहुंचे हैं.

बता दें आजम खान की विधायक पत्नी तजीन फातमा को कुछ दिनों पहले ही जमानत मिल गई थी. लेकिन, आजम खान और अब्दुल्ला आजम का इंतजार लम्बा होता जा रहा है. आजम के ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, जबकि अब्दुल्ला के ऊपर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार अधिकतर मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है, अब कुछ मुकदमों में ही जमानत मिलनी बाकी है. बता दें कि पिछले एक साल से अधिक समय से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद थे.

अराधना मौर्या

Similar News