यूपी सरकार का फैसला अब कक्षा आठ तक के स्कूल में 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे....
यूपी में कोरोना की दूसरी लहर से बढ़ रहे कोविड मरीजों को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। राजधानी लखनऊ में कल 900 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ बैठक की।
योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सदैव बनाए रखने के लिए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में अधिकारी तय करें कि कक्षा नौ से 12 तक की शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के स्कूल में आगमन के दौरान स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने में जरा भी संकोच न करें। उधर, दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि वे अगले आदेश तक नए सत्र में किसी भी कक्षा के छात्रों को न बुलाएं। शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को नोटिस जारी कर कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाए।
अराधना मौर्या