लखनऊ विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग संकाय के 12 छात्रों का आई.टी कम्पनीज मे प्लेसमेंट
लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक 23 और 24 फरवरी 2021 को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 12 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिला।
इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि सीनोरीक आर एंड डी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तीन छात्रों का ट्रेनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर अधिकतम 3.7 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ।
साथ ही स्वयं इंफोवेयर प्राइवेट लिमिटेड मे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के सात छात्रों और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के दो छात्रों का चयन सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रोफेशनल ट्रेनी के पद पर 3 लाख प्रतिवर्ष पैकेज पर हुआ।
विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक इंजीनियरिंग संकाय के 101 छात्रों का चयन विभिन्न मल्टी नेशनल कम्पनीज़ में हो चुका है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के इंचार्ज प्रोफेसर आर.एस.गुप्ता ने सभी चयनित छात्रों एवं इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट टीम (इंजी. पवन राजावत, डॉ ईशा सिंह, इंजी. प्रशांत सिंह, इंजी. गौरव श्रीवास्तव, इंजी पंकज कुमार, इंजी. सुशील गुप्ता, इंजी वाजिद अली एवं इंजी अंशु सिंह) को बधाई दी।
अराधना मौर्या