वाराणसी में कांग्रेसियों ने 26 जनवरी के पूर्व निकाला संविधान मार्च

Update: 2021-01-26 04:45 GMT


वाराणसी भारत माता मंदिर से चलकर मलदहिया स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल तक निकली संविधान यात्रा

26 जनवरी से पूर्व आज वाराणसी में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान मार्च निकाला जिसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया संविधान यात्रा वाराणसी के भारत माता मंदिर से चलकर मलदहिया सरदार वल्लभ भाई पटेल के चौराहे पर जाकर समाप्त हुई इस संविधान मार्च में वाराणसी के शहर के जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल समेत पूर्व विधायक अजय राय सहित हरीश मिश्रा के अलावा कई दर्जन कार्यकर्ता शामिल थे कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता यह यात्रा संविधान निकाल कर संविधान के लिए जागरूक करना है 26 जनवरी के पूर्व यह संविधान यात्रा निकालकर भारत के आम नागरिकों में संविधान के प्रति आस्था और ज्यादा बढ़ाने सुबह जागरूक करना है

Similar News