उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हो गई जबकि 30,596 नये मामले सामने आये। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 30,596 और लोग संक्रमित पाये गये जिससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,51,620 हो गया है।
उन्होंने बताया कि 129 और मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक कुल 9,830 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।
प्रदेश में लखनऊ में सर्वाधिक 5551 नए संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक्टिव केस 47700 हैं। वाराणसी में 2011 नए संक्रमित सामने आए। यहां पर बीते 24 घंटे में दस लोगों की मृत्यु हो गई है।
कानपुर ने रविवार को प्रयागराज को पीछे छोड़ दिया है। यहां पर 1839 नए संक्रमित मिले हैं जबकि आठ लोगों की मौत हो गई है। प्रयागराज में मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है है। यहां पर बीते 24 घंटे में 15 लोगों ने दम तोड़ा है और 1711 नए संक्रमित मिले हैं।