काशी हिंदू विश्वविद्यालय मे धरना पर बैठे 5 छात्रो को पुलिस ने लिया हिरासत मे,छात्रो ने किया लंका थाने का घेराव
वाराणसी के लंका थाना अन्तर्गत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर छात्र 22 फरवरी से धरने पर बैठे है आज सुबह धरने पर बैठे छात्रो मे 5 छात्रो को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया और लंका थाने ले गयी,इसकी सूचना लगते ही सिंह द्वार पर छात्रो का जामवाड़ा लगाना शुरु हो गया |
प्रशासन से नाराज छात्रो ने लंका थाने का घेराव करते हुए थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरु कर दी छात्रो ने कहा की हम सभी विश्वविद्यालय पुर्ण रुप से खुल्वाने की मांग को लेकर शान्ती पुर्वक धरना दे रहे थे लेकिन आज बर्बरता पुर्वक घसीटे हुए छात्रो को पुलिस ने हिरासत मे लिया है जिसकी हम निन्दा करते है और जब तक हिरासत मे लिए गए छात्रो को पुलिस नही छोड़ती तब तक हम यही धरना देंगे