उत्तर प्रदेश में दो दिन का लॉकडाउन बढ़ा, 6 मई सुबह 7 बजे तक रहेगा लागू.....
कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीकेंड लॉकडाउन की समय सीमा को दो दिन तक और बढ़ा दिया है. अब 6 मई सुबह 7 बजे तक पाबंदियां जारी रहेगी. इस दौरान टीकाकरण और आवश्यक सेवाएं पूर्ववत जारी रहेगी.
पहले मंगलवार सुबह 7 बजे तक तीन दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था. अब इसे बढ़ाकर पांच दिन कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में लागू कर्फ्यू की अवधि को दो दिन बढ़ाने का फैसला किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब कर्फ्यू 6 मई सुबह सात बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान सभी बाजार बंद रहेंगे और आवागमन पर रोक रहेगी.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोरोना का पहला केस प्रदेश में आया था, तब टेस्ट की सुविधा नहीं थी. आज उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक कोविड टेस्ट हो रहे हैं. अब तक 04 करोड़ 17 लाख से अधिक टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं. एल-1 सुविधा के 01 लाख 16 हजार से अधिक तथा एल-2 व एल-3 के 65 हजार से अधिक बेड्स उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन युक्त बेड्स संख्या में निरन्तर वृद्धि की जा रही है।
हर जनपद में प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, किन्तु महामारी के सामने संसाधनों की सीमा है. एक्स सर्विस मैन, सेवानिवृत्त चिकित्सक, आर्मी के रिटायर्ड लोग, अनुभवी पैरामेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल के अन्तिम वर्ष के छात्र छात्राओं को मानवता की सेवा के इस कार्य मे सहयोग लिया जा रहा है. टीम वर्क और परस्पर सहयोग के माध्यम से एक साथ मिलकर कोविड पर विजय प्राप्त करनी होगी.
अराधना मौर्या