राजधानी लखनऊ में लोगों को मिली राहत की सांस -रविवार को 6247 महावीर स्वस्थ होकर घर लौटे.....
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो लखनऊ की हालत बेहद गंभीर नजर आ रही है परंतु इन दिनों लखनऊ में कुछ राहत महसूस की जा रही है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में 6247 मरीजों ने वायरस को मात दी है, और स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
आपको बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार इसमें बड़ी संख्या में वह लोग स्वस्थ पाए गए हैं,जो स्वयं को होम आइसोलेशन में रखकर दवाइयां चला रहे थे। वहीं रविवार को 5187 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, और 14 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के पश्चिम सीट से विधायक भारतीय जनता पार्टी के सुरेश श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव को भी वायरस के संक्रमण के कारण मौत का सामना करना पड़ा। उनका इलाज गोमतीनगर स्थित सेंट जोसेफ हॉस्पिटल में चल रहा था।
पति-पत्नी के संक्रमण से मौत होने के बाद उनके बेटे की भी हालत गंभीर पाई जा रही है, इसके अलावा उनका ड्राइवर भी वायरस से संक्रमित था जिसका कुछ दिन पहले निधन हुआ। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हालत इस कदर खराब हो चुकी थी कि वहां पर 90% मरीजों की जान ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी के कारण जाने लगी थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए प्रदेश में 7000 लीटर ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई।
नेहा शाह