उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी भी हुईं कोरोना संक्रमित.....

Update: 2021-04-22 09:51 GMT



उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

डॉ दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और लोगों से अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे भी अपना जांच करवा लें और कोविड गाइडलाइन का पालन करें.

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की जद में अब आम से लेकर खास तक आ रहे हैं. मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री समेत कई अन्य मंत्री व विधायक भी संक्रमित हैं. कई सीनियर आईएएस और आईपीएस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

आलम यह है कि संक्रमण का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रिपोर्ट भी बीती 14 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी. उन्होंने भी ट्विटर के माध्यम से जनता तक जानकारी पहुंचाई थी कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णत: पालन कर रहा हूं. सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं.

अराधना मौर्या

Similar News