ब्रेकिंग न्यूज़ : मोदी कैबिनेट में कौशल किशोर को मिला स्थान , यूपी की राजनीति में दलित चेहरे को बड़ा पद
मोदी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तरप्रदेश से कौशल किशोर का नाम एक बड़ा दाव है जो दलित समाज के नए नेता के रूप में उन्हें मिला है | थावर चाँद गहलौत के केंद्रीय मत्रिमंडल से बाहर जाने और उनको राज्यपाल बनाये जाने के बाद केंद्र में दलित चेहरे की आस लगायी जा रही थी पर मोदी जी इतनी संख्या में दलित और जन जातीय चेहरे लेकर आएंगे ये लोग अनुमान नहीं लगा पाए |
हालांकि कौशल किशोर ने उत्तरप्रदेश के राजनीती में उस तरह से भूमिका नहीं निभाई थी जैसी की उनसे आशा थी , अभी हाल में ही उनका एक राज्य में मंत्री को पत्र देने का विसुअल वायरल हो गया था जिसमे वो खड़े थे और मंत्री जी बैठे थे | ये इस बात को बताता है की सांसद के रूप में प्रदेश के मंत्री भी उनको उतना सम्मान नहीं दिए जिसका वो हकदार थे |
अब कौशल किशोर को अपने आप को साबित करने के मौका मिला है और वो अपने संगठनात्मक कौशल से यूपी के विकास में सक्रीय भूमिका निभा सकते है |
कौशल किशोर को लोग अच्छा नेता मानते है और उनकी अपने समाज में पकड़ भी है पर वो प्रदेश में दलित वोट को किस तरह बीजेपी के पाले में ला पायंगे ये देखने की बात होगी | उनका मुकाबला बहन मायावती और नए उभरते चेहरे चंद्रशेखर से होगा \ अब ये देखना दिलचस्प होगा की दलित समाज किसकी सुनता है |