मायावती ने कहा- केंद्र को संविधान दिवस मनाने का हक नहीं
मायावती ने कहा- केंद्र को संविधान दिवस मनाने का हक नहीं
आज 72वां संविधान दिवस है। इस मौके पर संसद के केंद्रीय हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने इस मौके पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। BSP सुप्रीमो ने कहा कि अब तक निजी क्षेत्र में SC-ST को आरक्षण नहीं मिल रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार को संविधान दिवस मनाने का हक नहीं है। मायावती ने किसान आंदोलन को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगें बहुत लंबे वक्त तक नहीं मानी गईं। यही वजह है कि वे अब भी आंदोलन कर रहे हैं।