लखनऊ 19 फरवरी 2022। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को फतेहपुर के अयाहशाह विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार विकास गुप्ता, लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा से जयादेवी, रायबरेली में हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में राकेश सिंह तथा बछरावां में लक्ष्मीकांत रावत के समर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में भाजपा सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का सर्वाधिक लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिला है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ही गरीबों को खुशहाली दे सकती है। गरीब व्यक्ति यह महसूस भी कर रहा है कि भाजपा ही उसका कल्याण कर सकती है। उन्होंने प्रदेश के सभी चरणों में भारतीय जनता पार्टी व भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में मुफ्त राशन, रसोई गैस, शौचालय, आवास, मुफ्त इलाज, बिजली इत्यादि योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी को मिल रहा है। अब बीच में कोई बिचौलिया नहीं है।
उन्होंने जनता से अपील की भाजपा को आशीर्वाद दें व भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की योजनाएं गरीबों को खुशहाली देती हैं, महिलाओं को तरक्की देती हैं, युवाओं को रोजगार देती हैं और किसानों को सशक्त करती हैं। इसीलिए आज समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार से प्रसन्न है और अपना समर्थन व आशीर्वाद देकर कमल खिला रहा है।
मौर्य ने कहा की पहले की सरकारों में बिजली आती नहीं थी और भाजपा की सरकार में बिजली जाती नहीं है। भाजपा सरकार में ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जाते हैं पिछली सरकार में ट्रांसफार्मर महीनों नहीं बदले जाते थे। किसान बिजली के अभाव में अपने खेत नहीं सींच पाते थे। सपा, बसपा और कांग्रेस गरीबों को लूटने का कार्य करती हैं वहीं भाजपा गरीबों के जीवन में खुशहाली लाती है। भाजपा मुफ्त में गरीब जनता को राशन के साथ दाल तेल, चना, नमक भी दे रही है। रायबरेली जिले में सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करने के साथ-साथ उन्होंने कहा 2024 में रायबरेली में लोकसभा में भी कमल खिलेगा रायबरेली की सभी सीटों पर सिक्सर लगाने का काम आप लोग करें।
गरीब कल्याण की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है, 10 मार्च के बाद असली पिक्चर शुरू होगी। गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ और ज्यादा लोगों को दिया जाएगा । होली और दीवाली मुफ्त में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। वृद्धावस्था ,दिव्यांग व विधवा पेंशन में पूर्व की सरकारों में 500 प्रति माह दिए जाते थे, भाजपा सरकार में 1000 तक किए गए और 10 मार्च के बाद पेंशन की धनराशि 15 सौ रुपए प्रति माह कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आप लोग वोट के रूप में हमें कर्ज दे दीजिए और विकास व गरीब कल्याण की योजनाओं के माध्यम से हम ब्याज सहित यह कर्ज उतार देंगे।
उन्होंने कहा अगले 3 दिन आप लोग भाजपा प्रत्याशी की तरह कार्य करें। बाकी सब कुछ जाएं भूलकर सिर्फ नरेंद्र मोदी और कमल का फूल याद रखें। लक्ष्मी जी कमल के फूल पर बैठकर ही आएंगी। कमल के फूल वाले बटन को दबाकर गुंडों अपराधियों को सबक सिखाएं। बुलडोजर तैयार खड़ा है, भूमाफियाओं से जमीन मुक्त करा कर गरीबों के मकान, स्कूल ,अस्पताल बनाए जाएंगे। डबल इंजन की सरकार को आप डबल आशीर्वाद दीजिए। अपने-अपने बूथ पर कमल खिलाएं, आपकी हर समस्या का समाधान होगा। मेरा घर, आपका अपना घर है। कभी कोई समस्या हो चले आइएगा, आपको कभी निराश नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद सपा बसपा कांग्रेस वाले भी जय श्री राम का नारा लगाएंगे।