Heading
Content Area
अम्बेडकर विश्वविद्यालय से शहीद नगर जाने वाले मार्ग का बुरा हाल है | यहां पर एक तरफ की रोड टूटी पड़ी है तो दूसरी तरफ लोगो ने कब्ज़ा कर रखा है | कई बार राजवंश रेजीडेंसी , शहीद नगर , पुष्पेंद्र नगर के लोगो ने इस रोड को बनवाने के लिए पीडव्लूडी और नगर निगम को पत्र लिखा पर समस्या जस की तस है |
अब इस तरफ सरकार और प्रशासन का रुख कमजोर पा इस सड़क पर लोगो ने गुमटी लगाना शुरू कर दिया है जो आगे चलकर बड़े अतिक्रमण का रूप ले लेगी | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना गड्ढा मुक्त सड़क है पर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के ठीक सामने सड़क ही गड्ढे में है | इतना ही नहीं नाले पर किया गया दुकानों का अतिक्रमण यहाँ आने वाली बारिश में पानी घरो में भर देगा |
अब ये गुमटी आज एकाएक प्रकट हो गयी है जो राजवंश रेसीडेंसी के ठीक बगल में है और इसके सामने अवैध मीट की दुकान है जहाँ बिना परमिशन के बकरो की रोज बलि चढ़ाई जाती है |
मरते हुए बकरों की आवाज लगातार बच्चो को परेशान करती है | एक सोसाइटी के बगल में अवैध अतिक्रमण और वो भी एक यूनिवर्सिटी के बगल में जहाँ मुख्यमंत्री लगातार आते रहते है उसका न हटना अपने आप में " चिराग तले अँधेरा " की कहावत को चरित्रार्थ करता है |
जब मुख्यमंत्री के आने के बावजूद और उनके तमाम आश्वासन के बावजूद ये अवैध अतिक्रमण लगते जा रहे है और रोड में गड्ढा नहीं गड्ढे में ही रोड है तो अब किससे जनता शिकायत करे |
आशा है कि इस खबर के बाद प्रशासन चेतेगा और राजवंश रेजीडेंसी के सामने रोड बनेगी और अवैध अतिक्रमण पर योगी जी का बुलडोजर चलेगा |