भारतीय जनता पार्टी के नेता से नाराज लोग कही पार्टी का नुक्सान न कर दे | बचपन एक्सप्रेस संवाददाता से बात करते हुए राजवंश रेसीडेंसी में रहने वाले लोगों ने स्थानीय विधायक के उपर अपना जम कर गुस्सा निकाला | उन लोगों ने बताया की सामने की सड़क के ख़राब होने के कारण पानी भर जाता है जिसके कारण उन लोगो को बाहर निकलने में परेशानी होती है | इतना ही नहीं इस इलाके में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के बहुत से छात्र भी कमरे किराये पर लेकर रहते है जिनको पानी भर जाने के कारण कई प्रकार की बीमारी का सामना करना पड़ रहा है |
इतना कम नही था कि बगल में एक बड़े खाली प्लाट में सैकड़ो की संख्या में बांग्लादेशी लोगो को अवैध रूप से बसाया जा रहा है जिससे स्थानीय लोग काफी चिंतित है | इस इलाके में होने वाली अपराधिक घटनाओं में भी इनको जोड़ के देखा जा रहा है | बड़ी मात्रा में कूड़ा कबाड़ा इक्कठा कर वो उसे जलाते है और उसका प्रदुषण लोगो को झेलना पड़ रहा है |
हालाकि इस सडक को बनाने के लिए टेंडर भी हुआ पर एक साथ कई एजेंसी ने काम करना शुरू कर दिया | एक ही सडक को बनाने के लिए कई एजेंसी के आ जाने से अब इसे कौन बनाएगा ये निश्चित नही हो पा रहा है | क्षेत्रीय नागरिको को हो रही तकलीफ अगले चुनाव में बीजेपी के लिए सर दर्द बन सकता है |
समय रहते अगर इस पर उचित ध्यान दिया जाए तो न सिर्फ क्षेत्र की समस्या का समाधान होगा बल्कि इससे जनता के बीच एक अच्छा सन्देश भी जाएगा |