आगरा : बूढ़े पिता ने DM के नाम पर कर दी करोड़ों की जायदाद , जाने क्या है मामला

बुजुर्ग को बेटों ने सहारा नहीं दिया तो उन्होंने अपनी सारी संपत्ति DM के नाम पर वसीयत कर दी. उन्होंने संपत्ति की रजिस्टर्ड वसीयत सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी है।

Update: 2021-11-27 17:03 GMT

ताजनगरी आगरा में 88 वर्षीय बुजुर्ग गणेश शंकर की पूरे शहर में चर्चा हो रही है. बुजुर्ग को बेटों ने सहारा नहीं दिया तो उन्होंने अपनी सारी संपत्ति DM के नाम पर वसीयत कर दी. उन्होंने संपत्ति की रजिस्टर्ड वसीयत सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी है।

बुजुर्ग का कहना है कि जब बच्चे उनका ख्याल नहीं रख सकते हैं, तो वो भी अपनी संपत्ति उन्हें देना नहीं चाहते हैं. बताया जा रहा है कि उनकी संपत्ति की अनुमानित कीमत 3 करोड़ है।

मामला थाना छत्ता अंतर्गतनिरालाबाद पीपल मंडी का है. जानकारी के अनुसार निवासी गणेश शंकर पांडे ने अपने भाई नरेश शंकर पांडे, रघुनाथ और अजय शंकर के साथ मिलकर 1983 में 1 हजार गज जमीन खरीद कर आलीशान घर बनवाया था।

मकान की कीमत लगभग 13 करोड़ है. वक्त के साथ चारों भाइयों ने अपना बंटवारा कर लिया. वर्तमान में गणेश शंकर चौथाई मकान के मालिक हैं. जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है।

भाइयों का मिला सहारा

गणेश शंकर ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, जो घर में रहते हुए भी उनका ध्यान नहीं रखते हैं. उनको दो वक्त के भोजन के लिए भाइयों पर आश्रित होना पड़ रहा है. समझाने पर बेटों ने उनसे नाता तोड़ दिया।

इस बात से खफा होकर उन्होंने अपनी सारी संपत्ति डीएम आगरा के नाम कर दी. वर्तमान में वो अपने भाइयों के साथ रह रहे हैं और एक ही घर में होते हुए बेटों से दूर हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी रजिस्ट्री

दरअसल गणेश शंकर ने अगस्त 2018 में डीएम आगरा के नाम मकान की वसीयत कर दी थी. अब कलेक्ट्रेट जाकर जनता दर्शन में उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान को रजिस्ट्री सौंपी है।

सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान ने बताया कि उन्हें वसीयत प्राप्त हुई है. जो जगह उन्होंने डीएम आगरा के नाम की है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है. वसीयत की एक प्रति उनके भाइयों के पास भी है और भाइयों को इस बात से कोई ऐतराज नहीं है।

Similar News