अवैध शराब के खिलाफ बंथरा पुलिस की कार्यवाही जारी 3 दिन में दूसरी अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा भारी मात्रा में शराब बरामद एक को किया गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ बंथरा पुलिस की कार्यवाही जारी 3 दिन में दूसरी अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा भारी मात्रा में शराब बरामद एक को किया गिरफ्तार
लखनऊ ।बंथरा पुलिस की अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है । बंथरा पुलिस ने 3 दिन के अंदर दूसरी अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा मार कर 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के अलावा 200 लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद करने के साथ ही ग्राम गुदौली बंथरा के रहने वाले सूरजभान रावत को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने शराब की इस अवैध फैक्ट्री पर छापा मार कर वहां से शराब की अवैध भट्टियों को भी ध्वस्त किया है । आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व बंथरा पुलिस ने ही नानमऊ में एक मकान पर छापा मारकर वहां से 120 लीटर अवैध कच्ची शराब 200 लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद करने के साथ ही संजय कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था । बंथरा थाना क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जहां जनवरी 2020 में लतीफ नगर और बांदे खेड़ा में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों ने अपनी जान गवाई थी जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हुए थे बंथरा क्षेत्र में ही साल 2017 में मखदुमपुर कैथी में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हुई थी। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही बंथरा पुलिस के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही से यह प्रतीत होता है कि पुलिस अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से सख्त है।