डेयरी से लाखों रुपये का घी चोरी, अधिकारी संग मौके पर पहुंची थाना पुलिस
डेयरी से लाखों रुपये का घी चोरी, अधिकारी संग मौके पर पहुंची थाना पुलिस
आगरा। फतेहाबाद कस्बे में रविवार रात को अज्ञात चोरों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला।
सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर एक डेयरी से लाखों रुपये का घी चोरी कर लिया। सोमवार सुबह मामले की जानकारी होने पर थाना पुलिस के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पडताल की।
घटना फतेहाबाद के बाह रोड स्थित मधुसूदन डेयरी की है। यहां पर बीती रात करीब दो बजे के करीब चोर डेरी परिसर में प्रवेश कर गए। सीसीटीवी कैमरा की लाइन को काट दिया।
उसके बाद स्टोर में रखे 26 देसी घी के टीन सहित अन्य समामान चोरी करके ले गए। सुबह स्टोर कीपर रजत के आने पर शटर खुला होने पर मामले की जानकारी हुई।
स्टोर कीपर ने मामले की जानकारी थाना फतेहाबाद पुलिस को दी। सूचना से हड़कंप मच गया।
थाना पुलिस समेत फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया।
डॉग ने आसपास के क्षेत्र में दौड़ लगाई, लेकिन सुराग नहीं मिल सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।