लखनऊ: अमीनाबाद के जानकी बाजार में देर रात लगी भीषण आग

लखनऊ: अमीनाबाद के जानकी बाजार में देर रात लगी भीषण आग;

Update: 2022-05-02 06:13 GMT

अमीनाबाद के विद्यांत कॉलेज के पास लाटूश रोड पर संकरी गली में स्थित जानकी बाजार में रविवार देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन मंजिला मार्केट को चपेट में ले लिया।

अमीनाबाद के लाटूश रोड पर विद्यांत कॉलेज से सटे तीन मंजिला जानकी बाजार में इलेक्ट्रिक सामानों के गोदाम व दुकानें हैं। रविवार रात करीब 11:20 बजे अचानक आग भरत के विद्युत व्यापार नाम की फर्म के गोदाम में आग लग गई। अचानक रात को धुआं और तेज लपटें निकलती देख राहगीरों व अंदर फंसे लोगों ने पुलिस व फायर कंट्रोल को सूचना दी।

इस बीच आग ने मार्केट की तीनों मंजिलों को अपनी जद में ले लिया। इससे भरत की विद्युत व्यापार फर्म के गोदाम के साथ बुद्ध राजा, सोती, कृष्णा इलेक्ट्रिकल्स, कांटिनेंटल इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन, व्यापारी पवन की ट्रेड एंड ट्रेडर्स, जेके इलेक्ट्रिकल्स, प्रेमचंद, हेमंत पांडेय, गौरीशंकर के गोदाम आग की चपेट में आ गए।

तंग गलियों से हुई दिक्कत

एफएसओ हजरतगंज के मुताबिक प्लास्टिक और रबर के आइटम जलने से दुकानों में धुआं फैल गया था। इससे दमकल कर्मियों को गैस मास्क लगाकर राहत कार्य में लगना पड़ा। हादसा स्थल काफी तंग गली में होने के कारण मौके तक दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच सकीं। इससे तार बिछाकर राहत कार्य किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद बृजेश द्विवेदी के मुताबिक आग की सूचना मिलते ही पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद करा दी गई थी और आसपास के लोगों को एहतियातन उनके मकानों से बाहर कर दिया गया।

25 से अधिक दुकानें व गोदाम, 12 वकीलों के चैंबर

अमीनाबाद के व्यापारी नेता नवीन अरोरा के मुताबिक गलियों में काफी गोदाम हैं। जानकी बाजार में इलेक्ट्रिकल सामानों की करीब 25 से 30 दुकान व गोदाम हैं। इनमें लाखों का सामाना भरा हुआ है। वहीं बाजार में 12 वकीलों के चैंबर भी हैं। उन्होंने बताया कि करीब पांच साल पहले कृष्णा इलेक्ट्रिकल्स के गोदाम में आग लगी थी।

Similar News