आज 23 सितंबर को सांकेतिक भाषा दिवस का आयोजन किया गया इसका आयोजन केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत तथा राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर रहे। इस आयोजन में नाटक और गीतआदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । सांकेतिक दिवस की शुरुआत 19 दिसंबर 2017 को संयुक्त राष्ट्र सभा की औपचारिक स्वीकृति के बाद से शुरू हुआ। इस बार द्वितीय सांकेतिक भाषा दिवस का आयोजन था जिसका विषय था- " सांकेतिक भाषा -सबका अधिकार"। इस को मनाने का उद्देश्य सांकेतिक भाषा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना था । इस अवसर पर श्री थावर चंद गहलोत ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और कहा कि हम दिव्यांग जनों को मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पबद्ध है । कार्यक्रम के दौरान द्वितीय सांकेतिक भाषा प्रतिस्पर्धा 2019 के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए इस प्रतिस्पर्धा के लिए कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया था।अर्चना त्रिपाठी