कारगिल विजय के सूत्र रहे कैप्टेन विक्रम बत्रा को बचपन एक्सप्रेस अख़बार सलाम करता है | माँ भारती के इस सपूत की यादों को जिन्दा रखने का काम हमें करना होगा जिससे देश इनकी शहादत को याद करता रहे |
आज भी उनके कहे हुए शब्द युवा चेतना में जान फूंक देते है | तिरंगा लहराकर आऊंगा या तिरंगे में आऊंगा का जज्बा देश प्रेम की इससे बड़ी कोई और बात नहीं हो सकती | आपकी वीरता को नमन और आपके बलिदान को हर भारतीय युवा याद करता है |