ICC ने दी विराट कोहली को चेतावनी

Update: 2019-09-24 04:27 GMT

सृष्टि पांडेय

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से मैच के दौरान दुर्व्यवहार करने के लिए चेतावनी दी गई है. तीसरे टी-20 मैच के दौरान जब कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के वक़्त रन लेने दौड़े तो उनका कन्धा साउथ अफ्रीका के खिलाडी सीमर ब्यूरॉन हेंड्रिक्स से टकरा गया और इस घटना पर अंपायर ने उन्हें चेतावनी दे दी और उनके खाते में एक 'डिमैरिट'अंक' जोड़ा दिया , यहाँ तक की विराट कोहली को अगले चार महीने संयम बरतने को भी कहा है .

Similar News