योगी आदित्यनाथ ने करवाई गरीब के बेटी की सर्जरी

Update: 2020-08-19 17:11 GMT

जब मधुलिका मिश्रा के पिता को पता चला की उसकी बेटी जो पढ़ रही है उसके दिल के दोनों वाल्व ख़राब है तो पुरे परिवार के लिए दुःख की बेला आ गयी थी \ इलाज के लिए मेदंता में पूरा खर्च करीब दस लाख आ रहा था \

अब उनके पास इतना पैसा नही था की वो बेटी का इलाज करवाते तो उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और अपनी बात बताई \ मुख्यमंत्री ने तत्काल मेदंता के पुरे खर्चे को अपने सरकार की तरफ से देने के लिए स्वीकृत कर दिया \

योगी की ये कारवाई न सिर्फ उस परिवार के लिए खुशिया ले कर आई बल्कि हर गरीब को इस बात की आश जग गयी है कि मुख्यमंत्री मुसीबत में उनकी भी मदद करेंगे \ ये सरकार का एक अच्छा कदम है पर कोशिश ये की जानी चाहिए की हर गरीब का बिना मदद मांगे फ्री इलाज हो जाए \

Similar News