12 साल पहले आज के ही दिन युवराज सिंह ने मारे थे 6 गेंदों में 6 छक्के

Update: 2019-09-19 05:23 GMT

सृष्टि पांडेय

युवराज अभी तक टी20 विश्वकप में 6 गेंदों में 6 छक्के और 12 गेंदों में 50 रन का रिकॉर्ड बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं। भारतीय वनडे टीम में नंबर चार पर अब तक के सबसे सफल बल्लेबाज युवराज सिंह रहे हैं। जिन्होंने अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी से विश्व के हर कोने में रन मारे हैं। युवराज सिंह ( युवी ) ने अपने 18 साल के करियर में कई ऐसी पारियां खेली जिसे फैंस कभी नहीं भुला सकते हैं। इनमे से एक ख़ास है युवराज सिंह के 6 गेंदों में मारे गये 6 छक्के। जिसे फैंस जितना देखे उतना कम है।
आपको बता दें कि युवी ने अपने बल्ले से ये कारनामा आज के ही दिन 12 साल पहले 2007 टी20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। जिसमें उनका शिकार उस समय युवा गेंदबाज रहे स्टुअर्ट ब्रॉड बने थे।

जी हाँ, वर्ल्ड टी20 2007 उस यादगार मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे और मैच ठीक 12 साल पहले, यानी 19 सितंबर 2007 को खेला गया था।

Similar News