चतरा से 26, लोहरदगा से 14 और पलामू से 19 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में

Update: 2019-04-26 07:02 GMT

आम चुनाव-2019 के चौथे चरण में झारखंड के चतरा,लोहरदगा और पलामू संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 29 अप्रैल, 2019 को वोट डाले जाएंगे। चतरा (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्‍या-4) एक सामान्‍य सीट है, जबकि लोहरदगा (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्‍या-12) एक अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीट है और पलामू (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्‍या-13) एक अनुसूचित जाति (एससी) सीट है।

सीईओ (झारखंड) की वेबसाइट से प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार इन  तीनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 45,26,693 मतदाता हैं, जिनमें से 23,85,932 पुरुष मतदाता, 21,40,750 महिला मतदाता और 11 अन्‍य (थर्ड जेंडर) मतदाता हैं। झारखंड में चौथे चरण में 18-19 वर्ष के आयु समूह में कुल मिलाकर 76,835 मतदाता हैं

Similar News