Priyanka Pandey: bachpan express
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है ।भाजपा ने हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है, जिसे कांग्रेस मानने से इंकार कर रहा है ।
पुलिस ने बताया हत्या के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता (स्थानीय) आमिर खान मृतक के ऊपर बास और तलवार से प्रहार किया गया था ,जिस वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि भाजपा और तृणमूल में बहस चल रही थी और पिछले कुछ दिनों में झड़प की घटनाएं हुई थी. स्थानीय भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा, यहां कानून का कोई राज नहीं है. हत्या के पीछे तृणमूल का हाथ है. जहां उनकी हत्या हुई थी वह जगह एसडीपीओ कार्यालय के पास ही था ।भाजपा ने राजमार्ग जाम कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है । पुलिस मामले की पुरी तरह जाँच पड़ताल में लगी है।