दिल्ली सरकार ने दी इलेक्ट्रॉनिक वाहनो पर बड़ी राहत, नहीं देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस.....

Update: 2020-10-16 12:33 GMT


दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को विश्व में इलेक्ट्रिक वाहनों की राजधानी बनाने का बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते केजरीवाल सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रोड टैक्स माफ करने के बाद अब दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर रजिस्ट्रेशन फीस को भी माफ कर दिया है। आपको बता दे, कुछ समय पहले परिवाहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड ट्रैक्स माफ करने का निर्णय लिया था। जबकि अब खरीद-फरोख्त पर लगने वाला रजिस्ट्रेशन चार्ज माफ किया है।

आपको बता दें कि दिल्ली में बीते कुछ वक्त से ई-वाहनों के प्रति लोगों में रुझान बढ़ा है। अप्रैल से लेकर सितंबर तक दिल्ली में 2629 ई-वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिनमें 297 मोटर साइकिल और स्कूटर हैं, जबकि 80 कार्स और 67 कैब्स हैं। रोचक बात है कि ये वाहन लोगों ने बगैर सब्सिडी लिए ही खरीदे। 2024 तक दिल्ली में एक चौथाई वाहन इलेक्ट्रिक करने का टारगेट रखा गया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ई-वाहन पॉलिसी की घोषणा के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स माफ करने का वादा किया था।

अराधना मौर्या

Similar News