उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-23 की बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय बीएड (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 18 फरवरी 2021 से प्रारम्भ हो रही है। आनलाइन आवेदन एवं उससे सम्बन्धित दिशा निर्देश, लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर दिनांक 18 फरवरी, 2021 सायं 6ः00 बजे के बाद उपलब्ध होंगे।
ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो बीएड पाठ्यक्रम 2021-23 हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वे अपना आनलाइन आवेदन करने से पूर्व सम्पूर्ण दिशा निर्देश पढ़ लें तथा सम्बन्धित प्रपत्र एकत्रित करके ही फार्म भरें। आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के साथ 15 मार्च 2021 एवं विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 22 मार्च 2021 है।
अराधना मौर्या