बीएसएनएल ने वित्‍त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रूपये का मुनाफा कमाया

Update: 2025-02-15 04:57 GMT


सरकारी स्‍वामित्‍व वाले भारत संचार निगम लिमिडिट-बीएसएनएल ने वित्‍त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रूपये का मुनाफा कमाया है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को मजबूत बनाने और आमजन के लिए टेलीफोन सेवाएं उपलब्‍ध कराने की दिशा में यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है।

कल नई दिल्‍ली में पत्रकारों से बातचीत में केन्‍द्रीय संचार मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि पिछले 17 वर्षों में पहली बार बीएसएनएल ने एक तिमाही ने सर्वाधिक मुनाफा कमाया है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार टेलीकॉम सेक्‍टर डिजिटल इंडिया के भविष्‍य का मार्ग बनेगा।

Similar News