दवा कंपनी सिप्ला को आयकर विभाग से 773.44 करोड़ का नोटिस मिला है। यह मांग आकलन वर्ष 2015-16 से 2022-23 के लिए है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया, आयकर प्राधिकरण ने 12 जुलाई, 2024 के आदेश में कर निर्धारण और पुनर्मूल्यांकन के तहत विभिन्न खर्चों की अस्वीकृतियों के कारण अतिरिक्त कर मांग की है। 773.44 करोड़ रुपये की मांग में उक्त किसी भी आकलन वर्ष का कोई रिफंड शामिल नहीं है।