आईपीओ की कमजोर शुरुआत, डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग

Update: 2024-03-13 10:47 GMT

नईदिल्ली, 13 मार्च। जिंक ऑक्साइड के कारोबार से जुड़ी कंपनी जेजी केमिकल्स (जेजी केमिकल्स) के आईपीओ ने आज यानी बुधवार को शेयर बाजार में एंट्री कर ली है। कंपनी का शेयर बीएसई-एनएसई पर डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है।

जेजी केमिकल्स के आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया है। बीएसई पर शेयर 4.5 फीसदी के डिस्काउंट पर 211 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। वहीं, एनएसई पर 5.43 फीसदी के डिस्काउंट पर 209 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ।

जेजी केमिकल्स के 251 करोड़ रुपये के आईपीओ को 27.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने अपने अलॉटेड शेयरों के कोटे से 46.33 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त किया। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने अपने कोटे के 32.09 गुना शेयर खरीदे, जबकि खुदरा निवेशकों के लिए निर्धारित हिस्से को 17.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Similar News