रिलायंस जियो ने यूजर्स को दिया झटका, महंगे किए टैरिफ प्लान, इस दिन से होंगे लागू

Update: 2024-06-28 11:52 GMT

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी का बेस प्लान जो पहले 155 रुपये का था, जो बढ़कर 189 रुपये का हो जाएगा।

जियो ने टैरिफ में करीब 22 प्रतिशत वृद्धि की है। रिलायंस जियो में अपने 19 प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं, जिसमें 17 प्रीपेड और 2 पोस्टपेड़ हैं। यह पहली बार है जब जियो ने एयरटेल से पहले टैरिफ में वृद्धि की है। जो प्लान 209 रुपये का है, जिसकी कीमत अब बढ़कर 249 रुपये हो गई है। इन प्लान की डेटा बेनफिट में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। इसके साथ ही 239 प्लान जो अनलिमिडेट 5जी डेटा ऑफर करता है उसकी कीमत बढ़ाकर 299 रुपये कर दी गई है। नए प्लान 3 जुलाई से शुरू होंगे।

Similar News