WhatApp यूजर्स का डेटा हो रहा है लीक, Elon Musk ने मैसेजिंग ऐप को लेकर किया बड़ा दावा

Update: 2024-05-26 08:04 GMT

वट्सऐप मैसेजिंग ऐप एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार एलन मस्क ने दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद कई यूजर्स को अपने डेटा को लेकर चिंता होने लगी। दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने वट्स एप पर आरोप लगाया है कि डेली रात में यूजर्स के डेटा को ट्रांसफर करता है।

एक्स प्लेटफॉर्म पर एक यूजर्स, जो टविटर के पूर्व कर्मचारी भी रह चुके हैं, उन्होंने पोस्ट किया। इसमें 12 घंटे की न्यूज का रिकैप था। इसमें 9वें नंबर पर लिखा था कि वट्स एप रात में यूजर्स डेटा एक्सपोर्ट करता है, जिसका एनालाइज किया जाता है और विज्ञापन के लिए उसका इस्तेमाल होता है। जहां यूजर्स को कस्टमर नहीं बल्कि प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल करते हैं।

एलम मस्क ने इस पोस्ट को रि-शेयर किया और कहा कि वट्स एप डेली रात को डेटा शेयर करता है और कई लोग अभी भी सोचते हैं कि यह सेफ है। यह पहली बार नहीं है, जब मस्क ने मेटा की आलोचना की हो। इससे पहले भी यानी इस महीने की शुरुआत में मेटा को इस महीने की शुरुआत में उसकी विज्ञापन प्रैक्टिस के चलते आलोचना की थी। मस्क ने मेटा को सुपर लालची बताया था। हालांकि अभी तक वट्स एप की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

Similar News