राममंदिर पर सपा -बसपा की एक राय ,मायावती ने भी कहा मान लेनी चाहिए कोर्ट का फैसला

Update: 2019-10-08 08:23 GMT

दर्शिका पांडेय
आयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट से निर्णय जल्द आने की संभावना को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मी तेज है |लगातार बयान आ रहे है |सत्ता पक्ष की ओर से खुशहाल संकेत दिए जा रहे है तो विपक्षी भी बयान देने में सतर्कता बरत रहे है |समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने को कहा है |

https://twitter.com/Mayawati/status/1181132886243561472


अखिलेश के बयान के दूसरे दिन बसपा प्रमुख ,मायावती ने ट्वीट करके कहा की 'माननीय सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ का बाबरी मस्जिद व रामजन्म भूमि प्रकरण पर दिन-प्रतिदिन की सुनवाई के बाद आगे जो भी फैसला आए, उसका सभी को अवश्य ही सम्मान करना चाहिए और देश में हर जगह सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखना चाहिए। यही व्यापक जन हित व देश हित में सर्वोत्तम होगा।'

Similar News