ट्विटर पर स्वरा भास्कर के खिलाफ लोगो ने मोर्चा खोला लगाया पाखंडी होने का आरोप
ट्विटर यूजर ने स्वरा भास्कर पर पाखंडी होने का आरोप लगा कर त्वित्त की झड़ी लगा दी है \ ऑल्ट न्यूज़ के जुबैर पर एक नाबालिक बच्ची को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पोस्को एक्ट के तहत कारवाई की गयी है जिसके जवाब में स्वरा ने पोस्टर लेकर विरोध दर्ज किया है \ इसके जवाब में ट्विटर यूजर ने उनके उपर पाखंडी और टुकड़े -टुकड़े गैंग के समर्थक होने का आरोप लगाकर कई बाते लिख दी \