किशनगंगा नदी से कश्मीर में हथियारों की तस्करी की फिराक में थे आतंकवादी, सुरक्षाबलों ने बरामद किए हथियार....

Update: 2020-10-10 15:31 GMT


उत्तरी कश्मीर में शनिवार को भारतीय सेना ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर पाकिस्तानी सेना द्वारा समर्थित आतंकवादियों के बड़े मंसूबे को नाकामयाब कर दिया है। आतंकवादी किशनगंगा नदी के रास्ते पीओके से हथियारों की तस्करी का प्रयास कर रहे थे। जानकारी मिलते ही सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया और आतंकवादियों के हथियार बरामद कर जब्त कर लिया। यहाँ आतंकवादियों द्वारा भेजी गई हथियारों की बड़ी खेप बरामद की गई है| यह हथियार पाक सीमा से आतंकवादियों ने टायर टूयब की मदद से नदी के पार भारतीय सीमा पर पहुँचाए थे, जिसे भारतीय सेना ने अपने कब्जे में कर लिया है| इनमें चार एके 47 राइफल, 8 मैगजीन, 200 एके राइफल के राउंड और अन्य गोला बारूद शामिल हैं|

पुलिस ने बताया कि हथियारों की तस्करी के इस प्रयास को शनिवार सुबह केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा LOC पर नाकाम किया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। अब ये जांच की जा रही है कि पाकिस्तान से आतंकवादियों द्वारा भेजे गए हथियार किसकों पहुंचाए जाने थे।

अराधना मौर्या

Similar News