पचासी सौ लीटर एटीएफ अवैध ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया

Update: 2022-06-08 15:41 GMT

सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही अभियान के क्रम में अपर्णा रजत कौशिक पुलिस उपायुक्त मध्य के कुशल निर्देशन में एवं राघवेंद्र मिश्र अपर पुलिस उपायुक्त मध्य व पवन गौतम सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णा नगर लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह थाना बंथरा के नेतृत्व में थाना बंथरा पुलिस टीम खाद्य पूर्ति निरीक्षक सरोजनी नगर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास के बताए गए स्थान ग्राम अमावा जंगल थाना बंथरा में दबिश देकर अमावा जंगल से एक अदद टैंकर मै ८५०० पच्चासी सौ लीटर एटीफ अवैध ज्वलनशील तरल पदार्थ बरामद किया ।

अभियुक्त रमेश निवासी ग्राम अहिरावां पोस्ट बिरूआ थाना महोना तहसील संडीला जनपद हरदोई उम्र करीब 37 वर्ष, अजहर निवासी ग्राम मोदक्कीपुर आईआईएम रोड थाना मड़ियावा जनपद लखनऊ उम्र करीब 36 वर्ष, अंकित साहू निवासी बजरंग बिहार तार वाली बगिया थाना पारा जनपद लखनऊ उम्र करीब 31 वर्ष, वकील अहमद पुत्र मोहम्मद फहीम निवासी सेक्टर 8 जानकीपुरम लखनऊ उम्र करीब 33 वर्ष, मुकेश पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम अमौसी हिंदू खेड़ा थाना सरोजनी नगर लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष, अविनाश कुमार पुत्र ग्राम चिड़ावा लोधन टोला थाना सरोजनी नगर लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष व राहुल कुमार रावत निवासी ग्राम सरोसा थाना पारा लखनऊ उम्र लगभग 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 186/2022 धारा 3/ 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।चेकिंग के दौरान रमेश, अजहर अली, अंकित साहू, वकील अहमद, अविनाश कुमार व राहुल कुमार रावत को बुधवार को अमावा ग्राम के जंगल के मुख्य मार्ग पर व ग्राम अमावा से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदर टैंकर में ८५०० पच्चासी सौ लीटर एटीफ अवैध ज्वलनशील तरल पदार्थ मैं एक आदत क्रेटा कार सीजर व 7 बंडल जमा तलाशी में चिटबंदी 8 अदद मोबाइल विभिन्न कंपनियों के व ८८०० सौ रुपए बरामद हुए। गिरफ़्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी हरौनी मुन्नालाल, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह सेंगर, उप निरीक्षक आशीष बालियान, कांस्टेबल कृष्ण दत्त मिश्रा, अनुज चौधरी व सचिन देवल व पूर्ति टीम सरोजनी नगर शामिल रही ।

Similar News