इंदौर- आर्मी अफसर व महिलाओं के साथ सनसनीखेज घटना के 05 आरोपियों को आजीवन कारावास
महू में बीते 5 माह पहले हुई आर्मी अफसर व महिलाओं के साथ सनसनीखेज घटना के 5 आरोपियों को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने बताया कि 11 सितंबर 2024 को हुई इस घटना के मामले में पुलिस ने बहुत मेहनत की। सभी आरोपियों को गिरफ्त में लिया। उक्त प्रकरण में आरोपियों को पकड़ने एवं उन्हें सजा दिलाने में आईजी ग्रामीण श्री अनुराग एवं डीआईजी निमिष अग्रवाल के निर्देश पर एसपी हितिका वासल के मार्गदर्शन में एवं एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महू दिलीप सिंह चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी-बड़गोंदा निरीक्षक लोकेन्द्र हिहोर (अनुसंधानकर्ता) सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।