बीजापुर जिले में पुलिस और कोबरा बटालियन की टीम ने 1 संदिग्ध को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस और कोबरा बटालियन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुम्हारपारा-धरमापुर के बीच से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति के पास से अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। वहीं, सुकमा जिले के चिंतलनार के लखापाल और नागाराम गांव के बीच माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी को सीआरपीएफ के जवानों ने बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।