नारायणपुर, 25 अप्रैल 2025 नारायणपुर जिले में आज चार इनामी माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें माड़ डिवीजन प्रेस टीम के कमांडर बैसाखू नुरेटी और कम्युनिकेशन टीम के कमांडर समीर कश्यप शामिल हैं। इन पर पांच और तीन लाख रूपए का इनाम घोषित था। वहीं, कमल सिंह और महिला माओवादी फूलमती पर एक-एक लाख रूपए इनाम घोषित था।
जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि सरकार की नई पुनर्वास नीति के तहत घर और नौकरी ने इन्हें आकर्षित किया है। आत्मसमर्पित सभी माओवादियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में पचास-पचास हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। समीर कश्यप, कम्युनिकेशन टीम कमांडर 3 लाख इनामी बैसाखू नुरेटी उर्फ देवलाल उर्फ अमित, प्रेस टीम कमांडर व एसीएम, 5 लाख इनामी फुलमति उर्फ फूलो, निवासी – सितरम, एलओएस सदस्य व प्रेस टीम सदस्य 1 लाख इनामी कमल सिंह, जन मिलिशिया पार्टी सदस्य 1 लाख इनामी