उत्तर कन्नड़ जिले के यल्लापुर के पास एक भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना आज सुबह यल्लापुर तालुक के गुल्लापुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर एक सब्जी लॉरी के पलट जाने से हुई। कोहरे के कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और लॉरी सड़क के किनारे गिर गई। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हो गए।
घायलों को हुबली के किम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मृतक सावनूर और आसपास के इलाके के रहने वाले थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।