बिहार में जहरीला पेय पदार्थ पीने से 16 लोगों की मौत

Update: 2024-10-17 05:23 GMT



बिहार के सिवान जिले में जहरीला पेय पदार्थ पीने की घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ कर 16 पहुंच गया है। इसके साथ ही अन्य 49 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि जिला प्रशासन ने अभी तक छह मौतों की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि सीवान में 5, सारण में 2 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। सीवान सदर अस्पताल में 37, जबकि छपरा में 2 लोगों को भर्ती कराया गया है। सारण से 10 लोगों को पटना के पीएमसीएच भेज दिया गया है।

जिला प्रशासन ने छपरा के मशरख थाना के इब्राहिमपुर गांव के चौकीदार महेश राय और एएसआई रामनाथ झा को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही, मशरख थानाध्यक्ष धनंजय राय, एसआई छविनाथ यादव को शॉ कॉज नोटिस दिया गया है।

Similar News