उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जमानत पर बाहर आए हत्या आरोपी को पुलिस के सामने सोमवार को दिन दहाड़े हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें सात महिलाएं और 11 पुरुष हैं।इन सभी को अधेड़ उम्र के हत्या आरोपी को घेर कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल सोमवार को एक अधेड़ उम्र के शख्स कि उस दौरान हत्या कर दी गई, जब वह बचने के लिए एक घर में छुपा था. उसकी जान बचाने के लिए पुलिस को सूचना दी गई थी। लेकिन तब तक आरोपियों ने सरपंच को लाठी व डंडों से पीट पीट कर उसको मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में 12 लोगों को नामजद व 25-30 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा व किया गया है।
फिलहाल पुलिस ने 9 नामजद आरोपियों और 9 प्रकाश में आए आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आजाद, वीरू, वियोजन, राहुल, रूप, सर्वेश, किशोर, सलमान, हरपाल, लीला, धीरू महिलाओं में इंतजारी, नीता , सर्वत्तो, चांद, मनीषा, उपासना, हौसला रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक सरपंच महावत (55) और उसके भाई बबलू पर 2009 में अपने ही समुदाय के युवक रामपाल की हत्या का आरोप लगा था। जिस मामले में दोनों जेल भी गए थे। जमानत के बाद सरपंच महावत दिल्ली चला गया था। हालांकि, कुछ समय बाद वह लौटकर आया और गांव में फेरी करके जीवन यापन करने लगा।
सोमवार को फेरी करते समय उसी हत्या का बदला लेने के लिए मृतक रामपाल के पुत्र और उसके पक्ष के चार दर्जन लोगों ने सरपंच महावत की घेराबंदी कर दी। जिसको देखकर सरपंच जान बचाने के लिए गांव के एक घर में घुस गया। लेकिन घात लगाए हमलावरों ने सरपंच महावत को मारना पीटना शुरू कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर एसपी नीरज सिंह जादौन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने 12 लोगों को नामजद और 25-30 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
दिनदहाड़े दिल दहलाने वाली इस वारदात के बाद से पुलिस की कई टीम आरोपियों की तलाश मे लगी थी। जिसके बाद अब तक 9 नामजद और नौ प्रकाश में आये आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं। विसुअल बाईट--नीरज कुमार जादौन-एसपी हरदोई
Story Line :